जमशेदपुर : मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में शहर के कलाकारों ने ‘द पावर आफ इंडिया’ एलबम तैयार किया है, जिसे रविवार को बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर में रिलीज किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक व समाजसेवी आलोक राज सिंह उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन अपनी गायकी से सामाजिक मुद्दों को उठा रहे हैं जो काफी सराहनीय कार्य है। आज के समय में इस तरह के गायक बहुत ही कम देखने को मिलेंगे। वहीं, गायक अजीत अमन ने बताया कि इस एलबम में देश के निर्माण में मजदूरों के योगदान को दिखाया गया है। एलबम में शहर के मजदूरों ने अभिनय भी किया है। एलबम के गीत देशभक्ति और जोश भरने वाला है। अजीत अमन ने बताया कि यह गीत मजदूरों का काफी पसंद आएगा। वहीं, निर्देशक मनोज पांडे और अमित राज ने बताया कि शहर में पहली बार इस तरह के एलबम तैयार किया गया है। इस अवसर पर गायक अजीत अमन, मनोज पांडे, अमित राज, हरिदर्शन सिंह, सत्यम तिवारी, देव, शिन्टू यादव समेत कई लोग उपस्थित
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल