चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत स्थित गौड़शाही गांव में मंगलवार की शाम को हुए वज्रपात से गांव के सुकलाल बास्के की छह बकरियों की मौत हो गई. सुकलाल सोरेन ने बताया कि शाम में सभी बकरियों को घर के बाहर एक पेड़ के नीचे बांध कर रखा था. शाम को आसमान में काले बादल घिर आए और बारिश होने लगी. इसी दौरान पेड़ पर अचानक बज्रपात हुआ और सभी बकरियों की मौत हो गई. सुकलाल बास्के ने बताया कि बकरियों के मर जाने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल