सामुदायिक उच्च विद्यालय बारेगोड़ा में बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताएं की गयी आयोजित

जमशेदपुर , टेल्को  , बारेगोडा बस्ती में स्थित सामुदायिक उच्च विद्यालय में छात्र छात्राओं हेतु अलग-अलग कक्षाओं के लिए कुल सात (07) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय प्रताप यादव ने कार्यक्रम सह प्रतियोगिता का उद्घाटन किया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका विजेता कुमारी ने किया । जिनमें मुख्य रूप से वर्ग -9 और -10  हेतु   “क्या हमारे समाज में वृद्धाश्रम होना चाहिए”  ,    कक्षा 7 और 8 के लिए ” मोबाइल फोन अभिशाप या वरदान” विषय पर आधारित निबंध प्रतियोगिता और रंग-बिरंगे परिधानों में उपस्थित प्राथमिक कक्षाओं के छात्र छात्राओं हेतु जिनमें :

कक्षा- 1 के लिए  “आवर सोशल हेल्पर्स “,

कक्षा- 2 के लिए “इंडियन लीडर”, कक्षा -3 और कक्षा- 4 के लिए “फ्रीडम फाइटर “और कक्षा- 5और6 के लिए “सोशल वर्कर” विषय पर आधारित प्रतियोगितात्मक एवं आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिसमें  छात्र- छात्राओं ने काफी उत्साहित होकर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।  प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के नाम :

कक्षा – दशम् :

प्रथम – अपर्णा कुमारी

द्वितीय – तनीषा महाराणा

तृतीय – संजना कुमारी ।

 

कक्षा  – नवम् :

प्रथम – लवली गोराई

द्वितीय – प्रियंका कुमारी

तृतीय – शिवली पाल ।

 

कक्षा –  सप्तम एवं अष्टम् :

प्रथम – संजना कुमारी

द्वितीय- मुस्कान कुमारी

तृतीय – कंचन कुमारी ।

 

कक्षा –       5 और 6 :

प्रथम – रितिका कुमारी

द्वितीय – श्रुति कुमारी

तृतीय – नव्या सांडिल ।

 

कक्षा –       3 और 4:

प्रथम – शांति दास

तूतिया -अनुराधा कुमारी

तृतीय – गंगा कुमारी

 

कक्षा- 2 :

प्रथम  – मयंक मुंडा

द्वितीय – रणवीर लोहार

तृतीय – मानकी कुमारी ।

 

कक्षा – 1:

प्रथम –  नंदनी कुमारी

द्वितीय – खुशबू कुमारी

तृतीय – लवली कुमारी।

 

इस प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से शिक्षिका विजेता कुमारी , मीना पिंगुआ , सीमा कुमारी के अलावे विद्यालय की सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं , अभिभावकों और  छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

 

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!