एसएसपी ने किया धालभूमगढ़ थाना का निरिक्षण,थानेदार को दिया निर्देश अपराधियों पर कारवाई करें तीन दागियों का नाम सूची से निकाला

पूर्वी सिंहभूम जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शुक्रवार को धालभूमगढ़ थाना का निरीक्षण किया l  थाना पहुंचने पर पुलिस निरीक्षक जितेंद्र प्रसाद दास, थाना प्रभारी अवनीश कुमार सहित थाना के सभी पदाधिकारी एवं जवानों ने एसएसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया l  इसके बाद एसएसपी सीधे धालभूमगढ़ थाना पहुंचे जहां घंटों तक थाना अभिलेखों का  निरीक्षण किया और कनीय पदाधिकारियों से जानकारियां हासिल की l  निरिक्षण के दौरान  उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया l अवर निरीक्षक के कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में शौचालय की कमी पाई l  जिसपर उन्होंने यहां शौचालय का निर्माण कराने की बात कही साथ ही  थाना प्रभारी अवनीश कुमार को कई निर्देश भी दिए l

वरीय पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को  बताया कि थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में लॉटरी, अवैध खनिज परिवहन, हब्बा-डब्बा, जुआ एवं मादक पदार्थो के कारोबार पर अंकुश लगाये और इसमें संलिप्त लोगों पर कड़ी कारवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजे l राष्ट्रिय उच्च पथ  में लगतार गश्ती चालू रखे l  इसके साथ ही एनएच किनारे स्थित ढाबों की नियमित जांच करने एवं सड़क सुरक्षा अभियान चालने का निर्देश दिया l

एसएसपी ने बताया  कि थाना में चल रहे केस की बारीकियों से जांच करने के बाद कुल मिलाकर  थाना का प्रदर्शन अच्छा रहा इसे और  बेहतर करने के लिए कहा गया है l  इसके साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र में कुल आठ दागियों की सूची थी, इसमें से एक दागी की मौत हो चुकी है l  इसके अलावा तीन दागियों का नाम दागी की सूची से हटा दिया गया l  इसमें शुकरा मुंडा, विजय सिंह एवं एक अन्य शामिल है l  इन तीन दागियों का थाना में कोई रिकार्ड नहीं है l

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!