जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 7 जनवरी 2024 को राज्य स्तरीय मास्टर एथलीट चैंपियनशिप का होगा आयोजन

जमशेदपुर : जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आगामी माह 7 जनवरी 2024 को राज्य स्तरीय मास्टर एथलीट चैंपियनशिप का होगा आयोजन इस बाबत अपराह्न 3:00 बजे से अंतरराष्ट्रीय एथलीट निर्धन मरांडी की अध्यक्षता में झारखंड मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन कि हम वार्षिक बैठक का आयोजन जमशेदपुर के जेआरडी स्थित सभागृह में आयोजित हुआ बैठक में वर्ष 2023- 24 की उपलब्धियां पर समीक्षा की गई इस बैठक में हाल ही में संपन्न मनीला में 22 वें एशियाई मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पदक विजेताओं की उत्कृष्ट उपलब्धियां हेतु बधाई दिया गया और मौके पर पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

बैठक का संचालन करते हुए राज्य सचिव संजीव कुमार तोमर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में मुख्य रूप से सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया वर्ष 2024 के जनवरी माह की 7 तारीख,  दिन – रविवार को पूर्वाहन 7:30 बजे से जमशेदपुर स्थित जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एकदिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा इस बाबत आयोजन समिति का गठन किया गया। प्रांतीय सचिव संजीव कुमार तोमर ने प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी देते हुए बताया  राज्य स्तरीय मास्टर एथलीट प्रतियोगिता में पुरुष और महिला प्रतिभागी एथलीटों को 5- 5 वर्षों के अंतराल पर कुल तेरह आयु वर्गो  :   30-34, 35-39,  40-44, 4549,  50-54, 55-59,  60-64, 65-69, 70-74, 75-79 , 80-84  में बांटा गया है। पुरुष प्रतिभागियों के लिए मुख्य रूप से 100 मीटर,  400 मीटर , 1500 मीटर की दौड़, 3 किलोमीटर पैदल चाल ,  लंबी कूद,  गोला फेक, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो की स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर महिला प्रतिभागियों के लिए 100मीटर , 200 मीटर की दौड़ ,  1 किलोमीटर पैदल चाल , लंबी कूद , गोला फेक , डिस्कस थ्रो,  जैवलिन थ्रो की स्पर्धा आयोजित की जाएगी । पुरुष वर्ग में कुल 08 स्पर्धाएं और महिला वर्ग में कुल 07 स्पर्धाएं आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रतिभागी अपने अपने निर्धारित आयु वर्ग में भाग लेंगे । आयोजन समिति की ओर से सफल एवं विजय प्रतिभागियों को मेडल और प्रवीणता प्रमाण- पत्र  एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाण -पत्र प्रदान दिया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न आयु वर्गो के विजय प्रतिभागियों को आगामी राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप जिसका आयोजन महाराष्ट्र के पुणे शहर में 13 से 17 फरवरी 2024 तक  आयोजित किया जा रहा है। विजेता खिलाड़ियों को झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। बीते वर्ष झारखंड के कल 12 जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था।  इस वर्ष भी संभावना है झारखंड के अधिकांश जिलों के मास्टर एथलीट ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेंगे। बैठक का संचालन संजीव कुमार तोमर ने किया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीटक कोच आरिफ इमाम ने किया, उन्होंने अपने संबोधन में  कहा झारखंड सरकार की नई खेल नीतियों का लाभ अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता मास्टर एथलीटों को भी दिया जाएगा।  ऐसे समय में मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप की आवश्यकता एवं उपयोगिता बढ़ जाती है‌ 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि अपने मेहनत से प्रतियोगिता में बने रहने और पदक जीतकर अपने खोए हुए सपने को साकार करने की है  । उन्होंने आह्वान किया अधिक से अधिक संख्या में झारखंड के हर जिलों के पुरुष और महिला एथलीटों को राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते एवं सरकार के प्रोत्साहन राशि का लाभ उठाएं। बैठक के दौरान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कई कमेटियों का निर्धारण किया गया एवं आयोजन की सफलता को लेकर विचार विमर्श के उपरांत योजनाएं बनाई गई। अंतरराष्ट्रीय एथलीट पदक विजेता अवतार सिंह ने बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के मास्टर खिलाड़ियों और एथलीटों ने भाग लिया। जिनमें मुख्य रूप से देवराज जी ,एल एम महंता, मुकेश कुमार, आर एल दास, एम एल चटर्जी, प्रेस प्रवक्ता श्याम कुमार शर्मा, सुबोल कुमार चटर्जी, मिथिलेश कुमार,  श्रवण कुमार, डब्लू रहमान ,नितिन कुमार , कमलेश कुमार, सतीश पूर्ति ,  संजीव कुमार , प्रणब नाहा एवं अन्य युवा खिलाड़ीयों ने भाग लेते हुए सफल बनाया। आयोजन समिति की आगामी बैठक प्रतियोगिता के दो दिन पूर्व सुनिश्चित की गई है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!