अल कायदा का संदिग्ध आतंकी बेंगलुरु में धराया ISIS में शामिल होने के लिए अफगानिस्तान-ईरान के रास्ते भागने की कोशिश में था

राष्ट्रीय जांच एजेंसी  ने छापेमारी कर बेंगलुरु से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकी का नाम आरिफ बताया जा रहा है। वह बेंगलुरु में ही रहकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करता था और  पिछले दो साल से आतंकी संगठन अल-कायदा के संपर्क में था। हालांकि, अभी तक वह किसी भी आतंकी वारदात  में शामिल नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि वह आई एस आई एस में शामिल होना चाहता था और अफगानिस्तान और ईरान के रास्ते सीरिया भागने की फिराक में था। NIA के मुताबिक, आरिफ कट्टरपंथी है।
इसी मामले में शनिवार को NIA ने मुंबई के पालघर थाने और बेंगलुरु के थानीसंद्रा में कुछ जगहों पर छापेमारी कर तलाशी ली। जिसमें ग्लोबल टेररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन आई एस आई एस और अल-कायदा से संबंध रखने वाले कुछ संदिग्धों के यहां छापेमारी की गई। छापेमारी के  दौरान कुछ डिजिटल डिवाइस और कागजों को NIA ने जब्त कर लिया l

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!