अवैध खनिज कारोबारियों के खिलाफ टास्क फ़ोर्स का बड़ा अभियान, रात भर हाईवे पर जमे रहे अधिकारी 16 वाहन जब्त, संलिप्त लोगों के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर

उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार नेशनल व स्टेट हाईवे पर शनिवार रात अवैध खनन व परिवहन को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, डीटीओ दिनेश रंजन, एसडीओ घाटशिला सत्यवीर रजक, बीडीओ व सीओ बहरागोड़ा, सीओ घाटशिला समेत सभी थाना क्षेत्रों में खनन टास्क फोर्स ने जांच अभियान चलाया। इस दौरान 16 हाईवा जब्त किए गए जिसमें 9 हाईवा में बालू व 7 में गिट्टी लदा था। बहरागोड़ा से 6, सुंदरनगर से 2 व पटमदा के कमलपुर थाना से 8 हाईवा अवैध रूप से खनिजों का परिवहन करते पकड़े गए।

डीटीओ दिनेश रंजन ने बताया यह अभियान चलाया जाता रहेगा, अवैध खनन व परिवहन गैरकानूनी है, इससे सरकार को राजस्व की क्षति होती है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए वाहन के चालक पूछताछ में खनिजों का वैध चालान नहीं प्रस्तुत कर पाए जिसके बाद सभी वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया है। इस तरह अभियान चलाए जाने से अवैध खनन कारोबारी सकते में आ गए। वाहन चेकिंग करीब 6 घंटे तक चलाया गया। खनिज का परिवहन करते सभी वाहनों के कागजातों की जांच भी की गई।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!