झारखंड वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले गंगा नारायण देव महाविद्यालय धालभूमगढ़ के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मीयों ने अपनी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया l इस हड़ताल के दौरान महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया गया जिसके कारण विद्यार्थी कॉलेज के अन्दर नहीं जा सके और उन्हें उलटे पाँव वापस लौटना पड़ा l हड़ताल के कारण वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों का रूटीन आन्तरिक परीक्षा को भी स्थगित करना पड़ा l महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अमिताभ रथ ने बताया की अब ये परीक्षा 23 फरवरी को आयोजित होगी l इस बात की सूचना महाविद्यालय के छात्रों को दे दी गई है l
हड़ातल के समर्थन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सहित सुजित कुमार उपाध्याय, सतीश चंद्र सिंह, लखीकांत गोप, सोमनाथ गोस्वामी, कालीपद री, प्रबोध सिंह के साथ सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल