जमशेदपुर : आगामी 8 नवंबर से 12 नवंबर तक 5 दिवसीय 22वीं एशियाई मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2023 का आयोजन फिलिपींस के कैंपास शहर के न्यू क्लर्क सिटी एथलेटिक स्टेडियम में आयोजित होने जा रही है इस एथलेटिक चैंपियनशिप में मास्टर एथलीट फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा राष्ट्रीय चैंपियनशिप के बेहतरीन एथलीटन की सूची भारतीय दल के रूप में किया है जिसमें जमशेदपुर के चार और झारखंड के अन्य जिलों से तीन कुल मिलाकर सात एथलीटों का चयन हुआ है। झारखंड के ये सात मास्टर एथलीट जिन में एक महिला और 6 पुरुष प्रतिभागी है। जिनमें मुख्य रूप से :
- आयु वर्ग -70 से 74 वर्ष में जमशेदपुर के अवतार सिंह जिनका इवेंट है शॉट पुट ,हैमर और जैवलिन थ्रो।
- आयु वर्ग – 70 से 74 वर्ष में आदित्यपुर के अचिंतो प्रमाणिक जिनका इवेंट – 10 किलोमीटर रोड रेस, 5000 मीटर और 2000 मीटर बाधा दौड़।
- आयु वर्ग -60 से 64 वर्ष में उमाशंकर इवेंट- 5000 मीटर पैदल चाल, 2000 मीटर बाधा दौड़,
- आयु वर्ग- 55 से 59 वर्ष में महेश धोबी इवेंट- 5000 मी पैदल चाल, 2000 मीटर बाधा दौड़
- आयु वर्ग – 50 से 54 वर्ष में आनंद महतो इवेंट 400 मीटर बाधा दौड़ और 400 मीटर की दौड़,
- आयु वर्ग – 50 से 54 वर्ष में जमशेदपुर के एस के तोमर इवेंट -शॉट पुट, डिस्कस और हैमर थ्रो,
- आयु वर्ग – 45 से 49 वर्ष में जमशेदपुर की एकमात्र महिला प्रतिभागी – एन ललिता राव जिनका इवेंट है – 100 मीटर दौड़, लंबी कूद और ट्रिपल जंप भाग लेंगे।
भारतीय टीम के सभी सातों एथलीट अपने बेहतर प्रदर्शन के साथ पदक जीतने के लिए पुरजोर मेहनत कर रहे हैं। उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है देश के लिए पदक जीतेंगे। विदित हो टीम के दो अनुभवी एथलीट अवतार सिंह और एस के तोमर ने बीते एशियाई मास्टर्स एथलीट चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण , दो कांस्य और एक रजत पदक जीता था। सभी एथलीट दिनांक 6 नवंबर 2023 को 22 वें एशिया मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जमशेदपुर से कोलकाता और कोलकाता से हवाई मार्ग के द्वारा फिलिपींस के लिए प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी मास्टर एथलीट एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के प्रेस प्रवक्ता सह संयोजक श्याम शर्मा ने दी है l