ब्रह्मकुमारी द्वारा जादूगोड़ा में जुलूस एवं झांकियों के बीच 87वां त्रिमूर्ति शिव ज्योति महोत्सव संपन्न मुखिया एवं थाना प्रभारी सहित गणमान्य लोगों ने की शिरकत

ब्रह्मकुमारी जादूगोड़ा केंद्र द्वारा आयोजित 87वां त्रिमूर्ति शिव ज्योति महोत्सव धूमधाम से मनाया गया l इस मौके पर समारोह आयोजित कर जादूगोड़ा क्षेत्र में भव्य शोभा यात्रा एवं चैतन्य झांकियां निकली गयी जिसने पूरे जादूगोड़ा क्षेत्र का भ्रमण किया l

पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार जादूगोड़ा केंद्र की संचालिका शिवानी बहन एवं गालूडीह केंद्र की संचालिका अलका बहन के देखरेख एवं कदमा जमशेदपुर केंद्र की वरीय संचालिका संजू बहन के नेतृत्व में सुबह के 09:00 बजे नवरंग मार्केट जादूगोड़ा केंद्र से भगवान् शिव पार्वती , राधा -कृष्ण , समेत अन्य देवी देवताओं की चैतन्य झांकियों के साथ गाजे -बाजे की धुन पर नृत्य करते हुए ब्रह्मकुमारी भाई -बहनों की शोभा यात्रा नगर भ्रमण पर निकली l जहाँ जगह -जगह रूक कर श्रद्धालुओं ने झांकियों में देवताओं का वेश धारण किये प्रतीकों का पूजन किया l इस शोभा यात्रा में शामिल लोगों  का स्वागत अशोक मेडिकल , गुप्ता स्टोर , निखिल सेल्स , शम्भू स्टोर , रोशन लाल अग्रवाल आदि प्रतिष्ठानों ने किया और सभी के बीच फल , जूस , बिस्कुट का पैकेट , पेयजल आदि का वितरण किया l शोभा यात्रा जादूगोड़ा मोड़ , स्टेशन रोड ,  ईचड़ा पंचायत भवन , नवरंग मार्केट , बाज़ार गेट होते हुए वापस समारोह स्थल पर पहुंची l

समरोह स्थल पर ब्रह्मकुमारी संस्थान का झंडोत्तोलन दक्षिणी ईचड़ा पंचायत की मुखिया मंजरी बांड्रा एवं सुशील कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया l इसके पश्चात राष्ट्रगान संपन्न हुआ l

इस मौके पर उपस्थित जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने कहा की ब्रह्मकुमारी आज के जीवन का दर्शन है और नारी सशक्तिकरण का जीता -जागता प्रतीक भी l सभी बहनों ने मिलकर काफी बेहतर आयोजन किया है जो काबिले तारीफ है l उन्होंने कहा की ऐसे आयोजन होने चाहिए जिससे लोगों को स्वयं को समझने का अवसर मिलता है l

मुखिया मंजरी बांड्रा ने कहा की जादूगोड़ा जैसे शहर में ब्रह्मकुमारी द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जाना बहुत सौभाग्य की बात है l ऐसे आयोजनों की इस क्षेत्र को आवश्यकता है l ब्रह्मकुमारी लोक कल्याण के लिए जब भी कोई कार्यक्रम आयोजित करेगी तो उसे हर संभव सहयोग किया जायगा l  ब्रह्मकुमारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम इस आत्म दर्शन  का पूरा पाठ्यक्रम है जो इसे समझ गया उसे फिर कभी कोई परेशानी नहीं होगी l

इस मौके पर बर्फ से भगवान् शिवजी का प्राकृतिक शिवलिंग बना कर रखा गया था जिसकी सभी अतिथियों एवं श्रद्धालुओं ने आरती की l

इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जिसे दर्शको ने काफी सराहा l

इस कार्यक्रम में मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल , लता अग्रवाल , सिमरन अग्रवाल , सीमा अग्रवाल , समेत अन्य सदस्य उपस्थित थीं l

कार्यक्रम को सफल बनाने में कृतिका महापात्रा ,कीर्तन भाई , ओम प्रकाश , अलका बहन ,बी० के० शिबानी बहन ,दिलीप अंजू उरांव ,रेखा मांझी ,बहुला सिंह ,सोमा बहन ,गणेश , तमन्ना ,मणि बहिन ललिता बहन , गोपाल, विवेक ,संतोष  का अहम् योगदान रहा l

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!