जादूगोड़ा : आसनबनी में दो दिवसीय नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता 1 अक्तूबर से होगी आयोजित

जादूगोड़ा : आसनबनी ग्राम वासियों द्वारा आसनबनी हाई स्कूल मैदान में दो दिवसीय नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 1 व 2 अक्तूबर को किया जा रहा है . आयोजन समिति के सदस्यों  ने आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमे भाग लेंगी . जिसमे विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 30 हज़ार रुपये एवं उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 20 हज़ार रुपये नगद पुरस्कार एवं ट्राफी के रूप में प्रदान किये जाएंगे . मैन ऑफ़ थे सीरिज को 1500 रुपये नगद एवं ट्राफी तथा सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच में मैन ऑफ दि मैच के लिए भी पुरस्कार रखा गया है . खेल 8 ओवर का होगा. सभी टीम को अपने ड्रेस कोड के साथ प्रतियोगिता में शामिल होना अनिवार्य है .  प्रतियोगिता में प्रवेश करने वाली टीमो के लिए प्रवेश शुल्क 3100 रुपये रखा गया है. इंट्री फीस जमा करने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर है . आयोजन समिति ने बताया की इस खेल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्पोर्ट्स के प्रति युवाओं को प्रेरित करना है . प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेताओं को  पोटका के विधायक संजीव सरदार पुरस्कृत करेंगे .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!