Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जादूगोड़ा : मारवाड़ी सम्मेलन की जादूगोड़ा शाखा द्वारा पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से आयोजित नेत्र जांच शिविर में 52 लोगों की हुई जांच 9 का किया गया ऑपरेशन के लिए चयन

जादूगोड़ा : जिला मारवाड़ी सम्मेलन जादूगोड़ा द्वारा माटीगोडा स्थित अग्रसेन भवन में एक निशुल्क नेत्र जांच सह   चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l  इस शिविर में जमशेदपुर के पूर्णिमा नेत्रालय से आयी चिकित्सको की टीम ने शिविर में आये रोगियों के नेत्रों की जांच की l

शिविर का उद्घाटन  सुबह 10 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर मारवाड़ी समाज के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया l

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  जिला  मारवाड़ी सम्मेलन के जादूगोड़ा शाखा अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में कई लोगों को नेत्र सम्बंधित कई तरह की समस्या है । नेत्र की  समस्या महामारी का रूप लेता जा रहा है इस तरह का आयोजन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

जिला मारवाड़ी सम्मेलन जादूगोड़ा शाखा के वरिष्ट सदस्य राजेंद्र अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह का आयोजन लगातार होना चाहिए जिससे जरूरतमंद लोगों को फायदा पहुंच सके । सम्मलेन अपने समाज के अलावा आस -पास की  सामाजिक समस्याओं  को  भी दूर करने का प्रयास करती है l इसके लिए हमेशा प्रयास किया जाता है l

इस शिविर में 52 महिला और पुरुषों की नेत्र सम्बन्धी समस्याओं की जांच की गयी l  जांच के दौरान ये पाया गया की  इनमे कुल 9 ऐसे मरीज थे जिन्हें  मोतियाबिंद की समस्या थी इनका ऑपरेशन की आवश्यकता बताई गयी l जिसके बाद  इनमे से 4 मरीजों को तत्काल पूर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर अस्पताल में भेज दिया गया ।  बचे हुए अन्य मरीज मंगलवार 5 तारीख को पूर्णिमा नेत्रालय जा कर ऑपरेशन कराएंगे l   शिविर में पीटीआर का एक मरीज चिन्हित हुआ उसे भी पूर्णिमा नेत्रालय नि:शुल्क चिकित्सा के लिए भेज दिया गया l

इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजन तथा मंच संचालन में सुशील अग्रवाल ( फार्मासिस्ट ) की सक्रीय भूमिका रही l

इस शिविर में डॉक्टर सहाबुद्दीन, अनुराग और स्वेता कुमारी उपस्थित थे l आयोजन की सफलता के लिए संगठन के सभी अधिकारी सक्रिय रहे l जिनमे वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र अग्रवाल जिला मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य सुशील अग्रवाल,शाखा अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सचिव सुशील अग्रवाल ( फार्मासिस्ट ) ,  कोषाध्यक्ष योगेश अग्रवाल, ,संजय लोधा,दीपक अग्रवाल,किशोर कावटिया ,राम चंद्र गुप्ता,उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!