बहरागोड़ा प्रखंड में सोना सोबरन धोती -साडी योजना के तहत बंटेंगे 35811 साड़ी 21803 धोती तथा 13865 लूंगी,विधायक समीर ने किया शुभारम्भ

बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में मुख्यमंत्री सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का शुभारंभ मंगलवार को विधायक समीर मोहंती के द्वारा किया गया. इस दौरान प्रखंड में कुल 35811 साड़ी 21803 धोती तथा 13865 लूंगी का वितरण किया जाना है. इस कार्यक्रम में विधायक तथा जनप्रतिनिधियों के कर कमलों द्वारा 21 लाभुकों के बीच धोती साड़ी लूंगी का वितरण किया गया. सरकार सभी कार्ड धारियों को एक एक साड़ी तथा एक एक धोतिया/ लूंगी मात्र ₹10 प्रति वस्त्र के हिसाब से सरकार मुहैया करा रही है. जो कार्डधारी हरा राशन कार्ड, अंत्योदय कार्ड या लाल कार्ड रखते हैं उनको यह सुविधा दी जा रही है. इस अवसर पर विधायक समीर मोहंती ने सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के इस विजन तथा उनकी सोच को सामने रखा. उन्होंने कहा कि सरकार अधिक से अधिक लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभुकों को जोड़ना चाहती है जिससे कि अंतिम छोर पर बैठा व्यक्ति इसका फायदा उठा सके. सरकार अपना सामाजिक सुरक्षा का दायित्व निभाते हुए इस योजना को लाई है जिसका आम जनता के बीच बहुत ही ज्यादा सराहना हो रही है. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश साहू, अंचलाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा दूरदराज से आए हुए लाभुक एवं प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने भाग लिया.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!