Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

यूसिल के भाभा सभागार में संपन्न हुआ 61वां वार्षिक मेटालिफेरस माइंस सुरक्षा सप्ताह, तकनिकी निदेशक ने कहा खान सुरक्षा पर ध्यान देने की जरुरत

नरवा पहाड़ : खान सुरक्षा महानिदेशालय चाईबासा के निर्देश पर यूसिल नरवापहाड़ के भाभा सभागार में 61वें वार्षिक मेटालिफेरस माइंस सुरक्षा सप्ताह का एक समारोह में  समापन हुआ .इस समापन समारोह में  मुख्य अतिथि के रूप में यूसिल के तकनीकी निदेशक राजेश कुमार उपस्थित थे. मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

इस मौके पर सभागार में यूसिल खदान से जुड़े अधिकारीयों को संबोधित करते हुए राजेश कुमार ने कहा की उत्पादन के साथ – साथ खदान में कार्यरत कर्मियों की सुरक्षा और देखभाल भी हमलोगों की बड़ी जिम्मेदारी है . इसके लिए सभी अधिकारीयों को संवेदनशील होना होगा. यदि खदान में किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो सबसे पहले हमे घायल को प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाने की जरुरत है. इसलिए जरुरी है की सभी लोग कम से कम प्राथमिक उपचार के लिए स्वयं को हमेशा तैयार रखें . जहाँ तक जरुरत हो खदान में कार्य के दौरान सावधानी बरतें . हमे हर बुरी और अच्छी घटनाओं से कुछ नया सीखने की जरुरत है . उन्होंने कहा की काम के साथ -साथ किसी की जान बचाना भी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए . तभी हम बेहतर रिजल्ट दे सकते हैं

जादूगोड़ा खान समूह के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने यूसिल के खदान और उत्पादन से जुड़े सभी लोगो को उनके बेहतर कार्यों के लिए बधाई दी . साथ ही उन्होंने कहा की यूसिल की नरवापहाड़ माइंस देश की सबसे उच्च तकनीक सुरक्षा उपकरणों से लैस है.खदान में काम करने वाले लोग यदि इस तकनीक का सही तरीके से उपयोग करें तो हम शून्य दुर्घटना और बेहतर उत्पादन की दिशा में कार्य कर सकते हैं. उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी लोगों से कहा की अपने कार्यों और अपने अधीन कार्यरत लोगों के प्रति संवेदनशील बनें .

इसके बाद खान सुरक्षा एवं अलग -अलग क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोगों मको मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया .

इस मौके पर यूसिल के उप- महाप्रबंधक ( का० /औ० सं० ) राकेश कुमार,महाप्रबंधक एम के सिंघई , सत्यनारायण महतो , बिष्णु कुमार ओझा,सहित यूसिल की तीनो इकाईयों के अधिकारी , कर्मी उपस्थित थे .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!