जमशेदपुर : श्री श्री सार्वजनिक हरि मंदिर की ओर से तीन दिवसीय 72 घंटे का अखंड हरि नाम संकीर्तन की शुरुआत भव्य तलाश यात्रा से हुई। बुधवार की सुबह सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और मंदिर कमेटी के सदस्य सुवर्णरेखा नदी से पवित्र जल लेकर कलश माथे पर रखकर गाजेबाजे के साथ संकोसाई रोड नंबर एक मानगो स्थित श्री श्री सार्वजनिक हरि मंदिर पहुंची। यहां विधि विधान के साथ कलश स्थापित किया गया। जबकि नदी घाट पर पंडित फूलचंद महापात्र ने मंत्र उच्चारण के साथ कलश को विदा करवाया। इस मौके पर मंदिर कमेटी की ओर से भारत सांडिल, गौरी शंकर, विजय गोराई, संदीप गोराई, मनोरंजन गोराई, दीपक सांडिल आदि शामिल थे। गुरुवार से तीन दिवसीय अखंड हरि कीर्तन शुरू हो रहा है इसमें संकीर्तन के लिए 6 टीम झारखंड और बंगाल से शामिल होगा। अतिथि के तौर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सांसद विद्युत वर्णन महतो, विधायक सरजू राय समेत कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है। कमेटी की ओर से संदीप गोराई ने बताया कि इस बार गोल्डन जुबली यानी 50वां साल मनाया जा रहा है। इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी के लोग दिन-रात लगे हुए हैं।
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल