Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जादूगोड़ा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस यूसिल मैदान में सीएमडी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

जादूगोड़ा : भारत का 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह जादूगोड़ा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर विभिन्न संस्थानों ने कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये और अपने -अपने तरीके से लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाया.

यूसिल फूटबाल मैदान में यूसिल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक चंद्रू कुमार असनानी ने राष्ट्रीय धवज फहराया. इसके पूर्व उन्होंने केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल, एनसीसी,परमाणु उर्जा केन्द्रीय विद्यालय जादूगोड़ा,यूसिल सुरक्षा विभाग की परेड टुकड़ियों का सीआइएसएफ के समादेष्टा विवेक शर्मा के साथ निरीक्षण किया.

इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सीएमडी चंद्रू कुमार असनानी ने कहा की आज के समय में किसी भी संस्थान को चलाने में चुनौतियां बहुत हैं मगर जब आपके साथ काम करने वाले लोग समर्पित हों तो ऐसी चुनौतियाँ टिकती नहीं हैं. यही कारण है की 740 करोड़ घाटे में चलने वाली यूसिल अब लाभ में चल रही है. वर्तमान समय में हम ऐसे उत्पाद को बना रहे हैं जिसकी लागत और मूल्य दोनों हमारे नियंत्रण में है और क्वालिटी के मामले में भी हम उत्कृष्ट हैं. अभी देश के कई अन्य भागों में यूरेनियम के अकूत भण्डार का पता चला है और इस उद्योग का काफी उज्जवल भविष्य है. क्योंकि इस उत्पाद का कोई प्रतिस्पर्धी नहीं है. उन्होंने यूसिल के कर्मचारियों से अपने काम के प्रति निष्ठावान बने रहने की अपील की.

इस मौके पर परमाणु ऊर्जा  केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार बल्हाटिया, यूसिल के महाप्रबंधक संजय कुमार शर्मा, सुरोजीत दास, राकेश कुमार सहित कम्पनी के कई पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!