Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

चाकुलिया से काँवरियो का जत्था तारकेश्वर धाम रवाना, सेवड़ा पुली से जल उठाकर करेंगे बाबा का अभिषेक

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत स्थित पानीबांका गांव से कांवरियों का एक जत्था रविवार को पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर धाम के लिए रवाना हुआ. पश्चिम बंगाल के हुगली जिला के प्रसिद्ध शिव धाम तारकेश्वर शिव मंदिर में सावन के महीनों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती हैं. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला से भी हजारों की संख्या में शिव भक्त तारकेश्वर धाम भोलेनाथ के मंदिर में जलाभिषेक करते हैं एवं बाबा भोलेनाथ से सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए आशीर्वाद लेते हैं. भक्तों के द्वारा सेवड़ा पुली के गंगा नदी से जल लेकर लगभग 50 किलोमीटर पैदल चलकर पहले बाबा लोकनाथ के मंदिर में जलाभिषेक कर एवं वहां से तारकेश्वर धाम जाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं. इस दौरान चाकुलिया के सरडीहा पानिबांका गांव से रविवार को शिव भक्तों की भारी संख्या में तारकेश्वर धाम के लिए रवाना हुए एवं भक्तों के द्वारा पूरा स्टेशन बोल बम के जयकारा से गूंज उठा. इस मौके पर तारकेश्वर धाम जाने वाले शिव भक्तों में लोकेश राणा, घनश्याम गिरि, सुमन दास, तपन चौधरी, टिरा महाकुड, बुना दास, लोकेश घटवारी ,राजा पैड़ा, तापस घटवारी आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!