Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

सीएचसी पोटका में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “स्वस्थ मन-स्वस्थ तन” कार्यशाला की गयी आयोजित

पोटका :  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोटका में जिला मानसिक स्वास्थ्य विभाग, पूर्वी सिंहभूम की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “स्वस्थ मन – स्वस्थ तन” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ. रजनी महाकुड़, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुकान्तो सिट तथा मनोचिकित्सक डॉ. दीपक कुमार गिरि के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

डॉ. रजनी ने बताया कि मानसिक तनाव के कारण जिन्दगी को खत्म नहीं करना चाहिए बल्कि जिन्दगी को फिर से नया शुरुआत करना चाहिए।मनोचिकित्सक डॉ. दीपक कुमार गिरि ने मानसिक तनाव,डिमेंशिया तथा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. गिरि के द्वारा उपस्थित वृद्धजनों की नि:शुल्क सामान्य मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी जाँच कर उपचार एवं परामर्श दी गई। उन्होंने जानकारी दी कि प्रत्येक महीने के तीसरे मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोटका में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है।

डॉ0 गिरि ने बताया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के एन.सी.डी. क्लिनिक में 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्गों का नि:शुल्क मधुमेह तथा रक्तचाप जाँच किया जाता है।

इस शिविर को सफल बनाने में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. स्मिता हेम्ब्रम, मनोचिकित्सिय परिचारिका ताजिन कुल्लू, पवन कुमार,पीएलभी चयन मण्डल, डोबो चाकी, सुनिता,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अनामिका सिंह तथा प्रखंड लेखा प्रबंधक मनोज कुमार का योगदान रहा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!