Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में 27 को आयोजित होगा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया जागरूक

जादूगोड़ा : आम जनों तक सरकार की सुविधाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से मुसाबनी प्रखंड के दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में आगामी 27 नवम्बर को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जायगा. इस कार्यक्रम में आवास विहिनों के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई अबुआ आवास योजना के आवेदन समेत सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित आवेदन  स्वीकार किये जाएंगे.

दक्षिणी ईचड़ा पंचायत की मुखिया मंजरी बांद्रा ने बताया की राज्य सरकार वैसे सभी व्यक्ति जिनके पास पक्का मकान नहीं है उनके लिए यह योजना लेकर आई है. उसी प्रकार 10वीं और 12 वीं उत्तीर्ण छात्र जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है वे गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए अपना आवेदन पंचायत स्तरीय शिविरों में जमा कर सकते हैं. स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पशुधन योजना, छात्राओं के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हड़िया दारू बेचने के कार्य को छोड़कर महिलाओं को स्वरोजगार के लिए फुलो झानो आशीर्वाद योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनायें हैं जिनका लाभ लेने के लिए ग्रामीण अपने पंचायत स्तरीय शिविर में आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा शिविर में सर्वजन पेंशन योजना का भी लाभ लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा शिविर आयोजन के दिन सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों द्वारा लाभुको के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जायगा.

इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार -प्रसार को लेकर दक्षिणी ईचड़ा पंचायत के यूसिल कॉलोनी , एवं पंचायत के अन्य क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पंचायत के लोगों को जागरूक किया गया.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!