बहरागोड़ा : एनएच 18 पर दुर्घटना 30 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर मौत, पुलिस जांच में जुटी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना अंतर्गत  एनएच 18 पर झरिया मोड़ के समीप बांघराचूड़ा गांव निवासी 30 वर्षीय  शंभूनाथ महंती की रविवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारियों के अनुसार मृतक शंभूनाथ महंती एक निजी ऑफिस में काम करता था रविवार की रात्रि 10:30 बजे काम समाप्त करके अपने घर बांघराचूड़ा की और निकला था. उसी क्रम में जब वो  झरिया मोड़ के पास पहुंचा तो पास में ही एनएच 18 पर खड़े ट्रेलर नंबर – NL01AC 8004 के पीछे जा कर उसकी मोटरसाइकिल टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी की उसकी  घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. घटना की सूचना पाकर  बहरागोड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए घाटशिला भिजवा दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर  खड़े वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक के घर में उसकी बूढ़ी मां है. वह घर में कमाने वाला अकेला और अपनी मां का इकलौता सहारा था.

Leave a Comment

और पढ़ें