Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जादूगोड़ा : यूसिल सीएमडी के कोर्ट में हाज़िर होने के बाद कम्पनी ने दवा आपूर्ति मामले में रखा अपना पक्ष, महाप्रबंधक ने कहा आपूर्तिकर्ता ने शर्तों का किया था उल्लंघन, इसलिए काटी गयी थी राशि

जादूगोड़ा : पिछले दिनों यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष -सह- प्रबंध निदेशक के जमशेदपुर के कोर्ट में धोखाधड़ी के एक मामले में हाज़िर होने के बाद कम्पनी के महाप्रबंधक ( कार्मिक एवं ओद्योगिक सम्बन्ध ) संजय कुमार शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कम्पनी का पक्ष मीडिया के माध्यम से जनता के सामने रखा है. यूसिल महाप्रबंधक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति – UCIL/GM(I/P&IRs/CP) दिनांक – 11 अगस्त 2023 के अनुसार कम्पनी ने यूसिल अस्पताल में 51 प्रकार की दवाओं की आपूर्ति के लिए जमशेदपुर के दवा वितरक मेसर्स विकास ड्रग्स डिस्ट्रीब्यूटर्स को एक आर्डर पीओ नंबर 1/1177/00627 दिनांक 22.02.2019 दिया था . मगर आपूर्तिकर्ता द्वारा निर्धारित आर्डर के अनुसार दवाओं की आपूर्ति नहीं की गयी.जिसके कारण कम्पनी द्वारा आपूर्ति के लिए निर्धारित की गयी शर्तों का उल्लंघन हुआ. ऐसी स्थिति में तय नियमो के अनुसार आपूर्तिकर्ता द्वारा  जमा की गयी सुरक्षा राशि को जब्त किया गया है. कम्पनी दवरा दिए गए क्रय आदेश की कंडिका 16 के अनुसार यदि आपूर्तिकर्ता का कम्पनी के साथ कोई विवाद था तो उसे आपसी सहमती और चर्चा के माध्यम से उसके निपटारे का प्रयत्न करना चाहिए था यदि फिर भी समाधान नहीं होता तो मध्यस्थता के मध्यम से भी इस मामले को सुलझाया जा सकता था. मगर एक तो आपूर्तिकर्ता ने शर्तों का उल्लंघन किया वहीँ नियम के अनुसार जब कारवाई की गयी तो उसने अदालत में जाकर मामला दायर कर दिया.

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विकास ड्रग्स डिस्ट्रीब्यूटर ने इस मामले में सीधे यूसिल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सहित दो खरीद अधिकारीयों को अपराधिक मामला दर्ज कर सीधे – सीधे पार्टी बना दिया जबकि सीएमडी द्वारा इस मामले में प्रत्यक्ष रूप से किसी भी प्रकार की संलिप्तता नहीं थी. यह पूरी तरह से कार्यालय के अधीन की गयी विभागीय प्रक्रिया थी.

वर्तमान में मामला न्यायलय के अधीन है और जमानत भी दी जा चुकी है. ऐसे में न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हुए सीएमडी को जब भी आदेश होगा वो न्यायालीय प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए तैयार हैं .

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!