नीमडीह : रेल रोक रहे कुर्मी समाज के आन्दोलनकारियों द्वारा पथराव के बाद नीमडीह में पुलिस ने किया लाठी चार्ज, दौड़ा -दौड़ा कर पीटा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नीमडीह : कुर्मी समाज के रेल रोको आन्दोलन को सफल बनाने के लिए नीमडीह रेल ट्रैक पर रेल परिचालन रोकने के लिए जुटे कुर्मी संगठनो के लोगों और पुलिस के जवानों में जोरदार झड़प हो गयी.

प्राप्त समाचारों के अनुसार आदिवासी कुड़मी समाज के आह्वान पर बुधवार की सुबह से ही नीमडीह व आसपास के क्षेत्र में कुड़मी समाज के लोग जुटने लगे पीला साड़ी व पीला धोती पहने लोग हाथों में झंडा बैनर लेकर आंदोलन स्थल की ओर बढे और रेल ट्रैक पर जाम लगा दिया. मौके पर उपस्थित पुलिस बल ने आन्दोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया और रेल ट्रैक खाली करने के लिए कहा जिसके बाद आन्दोलनकारी उग्र हो गए और पुलिस बल के साथ झड़प शुरू कर दिया धीरे -धीरे इस घटना ने उग्र रूप धारण कर लिया और आन्दोलनकारियों ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद. पुलिस बल एक्शन में आयी और आन्दोलनकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया जिसके बाद सभी आन्दोलनकारियों को दौड़ा -दौड़ा कर लाठियों से पीटा गया. लाठी चार्ज के बाद सभी आन्दोलनकारी गिरते -पड़ते भाग खड़े हुए.

 

Leave a Comment

और पढ़ें