Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जादूगोड़ा : अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई वार्ता के बाद एक्सेल इंडिया में चला आ रहा आन्दोलन समाप्त कम्पनी ने समिति की मांगो को स्वीकार किया

जादूगोड़ा : स्थानीय बेरोजगार संघर्ष समिति का राखा स्थित एक्सेल इंडिया लिमिटेड कंपनी के गेट के सामने चल रहा  आंदोलन अनुमंडल कार्यालय घाटशिला में कम्पनी के अधिकारीयों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई वार्ता के बाद समाप्त हो गया l

घाटशिला के प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी केशव भारती की अध्यक्षता में कम्पनी प्रतिनिधियों व आन्दोलनकारियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई । इस वार्ता में  समिति के द्वारा चार मांगे रखी गई थी कंपनी ने सारी मांगों को स्वीकार करते हुए समिति को आश्वस्त किया की उनकी मांगो  पर प्राथमिकता के आधार पर विचार करके उसके कार्यान्वन की दिशा में कार्य किया जायगा । वार्ता में शामिल कम्पनी के प्रतिनिधियों ने स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने, सरकारी तय मजदूरी दर के तहत भुगतान करने, पीएफ सम्बन्धी त्रुटियों में सुधार करके एक मुश्त जमा करने  समेत सभी मांगो को स्वीकार कर लिया l साथ ही  घोषणा किया  कि जब कंपनी चालू होने का स्थिति में आएगी कंपनी में किसी भी पद में नियुक्ति में  प्राथमिकता स्थानीय लोगों को दी जाएगी । जिसमें दोनों तरफ से सहमति बनी । इसके बाद स्थानीय बेरोजगार संघर्ष समिति ने अपने आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा की ।

वार्ता में एक्सेल इंडिया लिमिटेड के किशोर कुमार सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, समिति की ओर से समिति के अध्यक्ष रोआम ग्राम प्रधान बलराम मार्डी, उपाध्यक्ष सायबा हेंब्रम, भुंडा मुर्मू, सचिव लिटाराम मुर्मू, पूर्व पार्षद सह माझी सूतरेत सुखलाल हेंब्रम, प्रखंड प्रमुख सह समिति सलाहकार रामदेव हेंब्रम उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!