Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

दयाल इंटरनेशनल में संपन्न हुई AISMJWA शहरी जिला कमिटी की बैठक पत्रकार विनोद दास के आश्रितों को 50 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग और एक वर्ष का सूखा राशन देगी एसोसिएशन

जमशेदपुर : ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन की एक आपात बैठक साकची के दयाल इंटरनेशनल में हुई.इस अवसर पर ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया मुख्य रूप से उपस्थित थे.उन्होने गत् दिनों वरिष्ठ पत्रकार विनोद दास के देहांत को पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है.

श्री भाटिया ने कहा कि ऐसोसिएशन को यह जानकारी मिली है कि विनोद दास के देहांत के बाद उनके आश्रितों को मदद की जरूरत है.इसके लिए शहरी जिला अध्यक्ष बिनोद सिंह, महासचिव आशीष गुप्ता और सचिव अरूप मजूमदार को पीड़ित परिवार से मिलकर सहयोग करने की जिम्मेदारी दी गई है.उन्होने कहा कि जो आया है वह जाएगा ही और यह तो सबके साथ होना है इसलिए सभी एकजुट होकर विनोद दास के परिवार को मदद करें. उन्होंने कहा कि ऐसोसिएशन की ओर से सभी आवश्यक योजनाओं का लाभ एवं आर्थिक मदद हेतु सरकार को भी पत्र लिखा जाएगा.

शहरी जिला अध्यक्ष बिनोद सिंह ने कहा कि दो-तीन दिन में विनोद दास के परिवार को एक वर्ष का सूखा राशन और 50 हजार रुपए सहयोग राशि उनके परिवार को सौंप दी जाएगी.

महासचिव आशीष गुप्ता ने कहा की वर्तमान समय में ऐसे श्रमजीवी पत्रकारों को सहायता की सबसे अधिक आवश्यकता है. ऐसे में सरकार का भी दायित्व है की पत्रकार आयोग का गठन कर श्रमजीवी पत्रकारों को चिन्हित कर उन्हें पेंशन सहित मेडिकल की सुविधा प्रदान करे . इसके लिए एसोसिएशन बहुत जल्द ही सरकार का ध्यान आकर्षण करवाएगी .

इसके बाद बैठक में उपस्थित ऐसोसिएशन के सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा. इस मौके पर ऐसोसिएशन के राज्य सदस्यता प्रभारी नागेंद्र कुमार,इंद्रजीत सिंह भुल्लर,चिंटू सिंह राजपूत,मनोज शर्मा,चंदन डे सहित अन्य पत्रकार भी उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!