जमशेदपुर : देश के 76 वें स्वतंत्रता दिवस एवं स्वर्गीय काली पदों भुईयां की स्मृति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन “अखिल भारतीय भुइंया समाज कल्याण समिति” तथा ” सेंट्रल भीम बिरसा मुंडा फुटबॉल अकैडमी ” के तत्वाधान में आगामी दिनांक- 14 से 15 अगस्त 2023 तक जमशेदपुर के भुईयांडीह दुर्गा मैदान में आयोजित किया जा रहा है । इस बाबत आज दिनांक 13 अगस्त 2023 पूर्वाहन 11:30 बजे से जमशेदपुर के होटल ” मिस्टी इन” कुम्हारपाड़ा में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।इस प्रेस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सेंट्रल भीम बिरसा मुंडा फुटबॉल अकैडमी के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व मंत्री (झारखंड) दुलाल भुईयां ने इस फुटबॉल प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया – दो दिवसीय इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कोल्हान के ख्याति प्राप्त कुल 32 फुटबॉल टीमें भाग ले रही है । जिसका विधिवत उद्घाटन 14 अगस्त 2023 को पूर्वाहन 8:45 बजे ,आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां के करकमलों से होना सुनिश्चित है। प्रतियोगिता के सभी 24 मैच पांच चरणों में नाक आउट आधार पर का खेले जाएंगे। पहले दिन के मैच में पहले और दूसरे चरण के मैच पूरे किए जाएंगे। जबकि दूसरे दिन यानी 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में पहले झंडू तोलन के कार्यक्रम होंगे इसके पश्चात प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल , सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगा। दूसरे व अंतिम दिन फाइनल मैच की समाप्ति की उपरांत समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि: सीईओ , जे एफ सी- मुकुल विनायक चौधरी , एवं मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों जिनमें मुख्य रूप से जमशेदपुर से प्रकाशित होने वाले सभी समाचार पत्रों के मुख्य संपादक विभिन्न समाजों के उत्कृष्ट समाजसेवियों, समाजसेवी एवं नेता फनी भूषण महतो के करकमलों से पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम पूरे किए जाएंगे । इस प्रतियोगिता के प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों एवं सहयोगियों के लिए आयोजन समिति की ओर से सुविधा का व्यापक इंतजाम किया गया है। जिसके तहत प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों के लिए नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई है।
पुरस्कारों का विवरण इस प्रकार हैं :
*विजेता टीम : को 11 साइकिल, ट्रॉफी और प्रत्येक खिलाड़ी को स्वर्ण पदक , टीम के सभी खिलाड़ियों को जर्सी और फुटबॉल बूट ।
* उपविजेता : टीम को नौ साइकिल , ट्रॉफी और रजत पदक ।
*द्वितीय उपविजेता : टीम को 07(सात) साइकिल , ट्रॉफी और कांस्य पदक।
* मैन ऑफ द मैच : के खिलाड़ी को एक साइकिल ट्रॉफी और मेडल,
* मैन ऑफ द सीरीज के खिलाड़ी को एक साइकिल ट्रॉफी साथ में मेडल,
* बेस्ट डिसिप्लिन्ड टिम: को एक ट्रॉफी, प्रत्येक खिलाड़ी को जर्सी और मेडल ।
* मैच के निर्णायकों और लाइंस मैन को भी पुरस्कृत किए जाएंगे।
* इसके साथ ही पूर्व फुटबॉल खिलाडियों, प्रशिक्षकों और निर्णायकों को जिनमें मुख्य रूप से – शहर के मशहूर
फुटबॉलर कौसर अहमद,
मिलर रावत, जीबी सिंह ,एसबी सिंह, जे बेहरा , अशोक टुडू, विनोद कुमार सिंह, नवीन सुंडी को आयोजन समिति के द्वारा पहली बार समापन समारोह के दौरान सम्मानित किया जाना है।
मैच की समाप्ति पर कोलकाता, खड़कपुर, उड़ीसा , रांची, छोटा नागपुर एवं जमशेदपुर के सुपरस्टार मनोरंजन आर्केस्ट्रा के कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देश भक्ति गीत संगीत प्रस्तुत किए जाएंगे जो संध्या 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक मुख्य आयोजन स्थल पर आयोजित होना सुनिश्चित हैं।
आज के प्रेस वार्ता को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष – विप्लव भुईयां, उपाध्यक्ष -बलदेव भुईयां , हरि मुखी, खगेन महतो, रविंद्र भट्टाचार्य, निमाई मंडल , उमाकांत दास महासचिव -चेतन चौसा मुखी, कोषाध्यक्ष- कमल राम यादव, सचिव – मिथिलेश कुमार ,समीर भुईयां , सह सचिव -सागर भुईयां ,मनु मंडल, अमीर भुईयां ,कार्यकारिणी सदस्य – अभिजीत भुईयां, राजा भुईयां , नंदू भुईयां , कृष्णा भुईयां, अनिल कांडीआदि का विशेष सहयोग रहा।
**प्रतियोगिता की सभी टीमें 14 अगस्त 2023 को सुबह 8:45 बजे प्रतियोगिता स्थल पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगी। प्रतियोगिता से संबंधित विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9835344420 पर संपर्क किया जा सकता है।