बहरागोड़ा : मानुषमुड़िया पंचायत भवन बनने के कुछ ही महीनों के अंदर जगह-जगह दरार आ गई है. मुखिया राम मुर्मु ने कहा कि करीब 10 माह पहले 15 वी वित्त आयोग से इलेक्ट्रो मार्ट नामक संवेदक द्वारा मरम्मती किया गया है. लेकिन संतोषजनक नहीं है. बहुत सारी कमियां है. अभिकर्ता द्वारा मनमानी ढंग से कम किया गया है. पंचायत घर की दीवारों पर रंग रोगन के दौरान ही बाउंड्री वाल के पिलर के साथ के दीवारों में दरारें आ गई. जिसकी जानकारी क्षेत्र की डीसी, एसडीओ तथा प्रखंड विकास प्राधिकारी को अवगत करा दिया गया है. मुखिया ने यह भी बताया की अभिकर्ता से पंचायत से गुणवत्ता प्रमाण पत्र की मांग की जाने पर मांग पत्र नहीं देकर अपूर्ण तथा कार्य की कमियां को पूर्ण करने की बात कही गई. लेकिन फिर भी कार्य संपूर्ण नहीं हुआ. क्षेत्र के जिला परिषद फूलमनी मुर्मु ने कहा कि बहुत जल्द प्रशासन द्वारा पंचायत भवन का जांच पड़ताल करके संबंधित अभिकर्ता के ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए. केवल यही नहीं पंचायती राज अधिनियम अंतर्गत पंचायत को दिया गया अधिकार को हनन कर अभिकर्ता को पंचायती राज विभाग आरजीएसए से अभिकर्ता को अग्रिम भुगतान भी किया गया.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल