Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

पश्चिम बंगाल के देउलबाड़ इलाके में शावक की मौत से क्रोधित हथिनी ने दो वृद्धों को मार डाला और यात्री बस पर किया हमला

चाकुलिया : पश्चिम बंगाल के चंदाबीला रेंज में अपने शावक की मौत से मां हथिनी बदहवास हो गई और दो वृद्ध की मृत्यु हो गई. मां हथनी अपने बच्चे को खोने के गम में परेशान थी. अपने बच्चे की मौत के बाद मां हथिनी ने उत्पात मचाते हुए दो लोगों को मार डाला और सड़क पर यात्री बस और बाइक में तोड़फोड़ की. यह सनसनीखेज घटना बुधवार की सुबह झारग्राम जिले के नयाग्राम ब्लॉक के चंदाबीला रेंज के देउलबाड़ इलाके में हुई. वन विभाग के मुताबिक दोनों मृत व्यक्तियों के नाम शशधर महत (60) और आनंद जाना (73) हैं. दोनों का घर बचुरखवा इलाके में है. वन विभाग और स्थानीय सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह पंद्रह हाथियों का एक समूह कलाईकुंडा से सुबोररेखा नदी पार कर नयाग्राम ब्लॉक के रामेश्वर मंदिर से सटे देउलबाड़ क्षेत्र में प्रवेश किया. उस समूह में एक हाथी का बच्चा भी था. लेकिन नदी में पानी अधिक होने के कारण बच्चा डूब गया. मां हाथी ने शावक को बाहर निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो गई. लेकिन मादा हाथी पहले तो मृत शावक को छोड़ना नहीं चाहती थी फिर वह पागलों की तरह भागने लगी. इस दौरान जैसे ही हाथी के बच्चे की मौत की खबर चारों ओर फैली तो इलाके के लोग मृत हाथी के बच्चे को देखने के लिए इकट्ठा हो गए. इस बीच वन विभाग के बार-बार चेताने पर भी लोग इलाके में ही डटे रहे . उस वक्त गुस्साई हथिनी मां और भी ज्यादा गुस्से में आ गई और स्थानीय लोगों को दौड़ा दिया. अन्य लोग तो भागने में सफल हो गये लेकिन दोनों वृद्ध गिर गया तो गुस्साई हुई हथनी ने दोनों व्यक्तियों को पटक दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसके उपरांत दोपहर के आसपास हाथी मैन रोड पर आ गया. उस समय एक यात्री बस नयाग्राम से झाड़ग्राम की ओर आ रही थी. बस ड्राइवर ने हाथी को सड़क पर देखा और बस रोक दी. हाथी को बस की ओर आता देख यात्री उतरकर भाग गये. बाद में हाथी ने बस को धक्का देकर दूर ले जाने की कोशिश की. बस पलटने में असमर्थ हो गई और पास की मोटरसाइकिल से टकराने के बाद जंगल में भाग गई. इस घटना के बाद वन विभाग और पुलिस प्रशासन इलाके पर नजर रख रहा है और गांव के लोगों को जागरूक भी कर रहा है. इस संबध में खड़गपुर डीएफओ शिवानंद राम ने कहा की एक युवा हाथी की मौत के बाद पत्नी क्रोधित हो गई. वह मृत बछड़े को छोड़ना नहीं चाहती थी. बाद में वह इधर-उधर भागने लगी. इस दौरान प्रशासन द्वारा लोगों को बार-बार हटने की चेतावनी दी गई. लेकिन हाथी दादा द्वारा दोहराने के क्रम में दो वृद्ध नही भाग पाए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने कहा कि दोनों मृतकों के परिवार को जल्द ही सरकारी मुआवजा दिया जाएगा

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!