घाटशिला : घाटशिला फ्लावर शो 2024 का आयोजन आगामी 5 और 6 जनवरी 2024 को बिल्कुल नए रूप में संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित होगा इस आशय का निर्णय रविवार शाम फ्लावर शो कमेटी के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि आगामी वर्ष 2024 में होने वाले इस फ्लावर शो में फूलों और बोनसाई के अलावा वेजिटेबल की भी प्रदर्शनी लगेगी साथ ही मेडिसिनल प्लांट को भी इस प्रदर्शनी में रखा जाएगा जिससे लोग अपने आसपास उगने वाली औषधियां के बारे में विस्तार से जान सके बैठक में मुख्य रूप से राजेश मोहती प्रितपाल सिंह अमरप्रीत सिंह अजीत कुमार सिंह साधना पाल चितरंजन महापात्र रवि प्रकाश सिंह गोपाल बैनर्जी सिद्धार्थ झुनझुनवाला उपस्थित थे बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिसमें शो की जानकारी पूरे घाटशिला अनुमंडल वसियो को देने के साथ-साथ पूरा अनुमंडल के स्कूलों कोचिंग संस्थानों के साथ-साथ विभिन्न बागवानी विशेषज्ञों को आमंत्रित करने पर भी चर्चा हुई इस 2 दिन के आयोजन का उद्घाटन 5 जनवरी को होगा वही शो का समापन 6 जनवरी को होगा
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल