चाकुलिया : विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर 1 दिन पूर्व मंगलवार को मोराबादी स्थित रांची विश्वविद्यालय और रांची वूमेन कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड राज्य के महामहिम राज्यपाल सीपी राधा किशन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री जमुना टुडू शामिल हुए. इस दौरान कॉलेज के वाइस चांसलर अजीत कुमार सिन्हा ने राज्यपाल सीपी राधा किशन को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया. विशिष्ट अतिथि पद्मश्री जमुना टुडू को भी पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस दौरान जमुना टुडू ने आपने विचार में कुछ आदिवासियों का हित के बारे में सभी को जानकारी दी. उन्होंने बताया की पूरे विश्व में बहुत सारे आदिवासी देश है. जहां आदिवासी अपना परंपराओं को नहीं भूल कर अपने आदिवासी संस्कृति में ही जीवन जापान करते हैं. क्योंकि आदिवासी जल, जमीन, जंगल, जानवरों को भगवान मानकर उनका पूजा करते हैं. पेड़ पौधा को पूजा करने से धरती का जो विकास मुल्क कार्य है उन्हें सही ढंग से किया जाता है. अंत में कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा जो स्टॉल लगाया गया था उसे राज्यपाल के साथ घूम घूम कर चारों तरफ हस्तशिल्प को देखा. अंत में सभी छात्र छात्राओं अभिभावक को उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर बधाई दी.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल