चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू के नेतृत्व में बुधवार को आयुष्मान भारत पखवाड़ा के तहत रैली निकाली गई. इस रैली में सहिया, ग्रामीण एवं अस्पताल के कर्मी शामिल होकर जागरूकता अभियान चलाया. इस संबध में डॉ रंजीत मुर्मू ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़ा की शुरुआत 21 जुलाई से की गयी है और यह 4 अगस्त तक चलेगी. आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान जिनके पास राशन कार्ड है वैसे लोगों का आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं सरकार द्वारा अभियान चलाकर हर गांव में सहिया के द्वारा भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. इस मौके पर सतीश वर्मा, प्रणय बेहुरिया, विकाश कुमार साव, मानस पात्रा, उत्पल शीट, बीटीटी महेंद्र साव, सुशांत मंडल, शंकर चंद्र मांड़ी आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल