बहरागोड़ा : बहरागोड़ा, जगन्नाथपुर और चाकुलीया में कॉमरेड गुप्तेश्वर सिंह की अध्यकता में शनिवार को नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. सभा के दरमियान मांग किया की मजदूर विरोधी लेबर कोड को रद्द करना, किसानों के लिए वैधानिक एमएसपी सुनिश्चित करना, विनिवेश और एनएमपी के प्रयासों को समाप्त करना, बिजली संशोधन विधेयक एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति वापस करना, अनौपचारिक क्षेत्र के कामगार, ठेकेदार कामगार एवं स्कीम वर्करों के लिए कानूनी तथा सामाजिक सुरक्षा, समान काम के लिए समान वेतन, शहरी क्षेत्रों के लिए रोजगार गारंटी तथा मनरेगा की मजबूतीकरण सुनिश्चित करना, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना, पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क कम करना, मूल्य वृद्धि पर रोक लगाने के साथ-साथ राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए अमीर और कॉर्पोरेट पर उच्च कर लगाने तथा जन सुविधाओं के क्षेत्रों में सार्वजनिक निवेश में वृद्धि के मांगों को दोहराया गया. केंद्र सरकार से उपरोक्त मांगों के अलावा, राज्य सरकार के स्तर पर 980 यूनियनों के पंजीकरण के मुद्दे को तत्काल हल करने, न्यूनतम मजदूरी की अनुसूची में सभी श्रेणियों के कामगारों को सूचीबद्ध करने, गिग वर्कर के लिए कानूनी कवरेज का विस्तार करने, पारदर्शिता के साथ श्रमिक संघों के प्रतिनिधियों वाली संयुक्त समितियों का पुनर्गठन, कल्याण बोर्डों की निधियों का पारदर्शी संचालन तथा एनआई एक्ट के तहत मजदूर दिवस पर 1 मई को छुट्टी जैसी मांगें रखा गया. इस मौके पर सीआईटीयू राज्य सचिव बिस्वजीत देव, राज्य कमिटी सदस्य स्वपन महतो, जिला कमिटी सदस्य अभिजीत जाना, जिला कमिटी सदस्य पानमोनी किस्कू , बहरागोड़ा अंचल सचिव चित्तरंजन महतो, चाकुलिअ अंचल सचिव बिधासागर मांडी , झंटू मुंडा, सुधीर पातर, तारकेश्वर घोष, सुकुमार राणा, साधन नायक, साधु नाथ, सुकरा मुंडा, रामरतन बेहरा, संतोष बेहरा, लखिंदर बेहरा, दुर्गा माझी, मनीता सबर आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल