बहरागोड़ा: उपायुक्त ने किया बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण चिकित्सकों को किया शो कॉज

बहरागोड़ा : जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे यहां पर आज छुट्टी के दिन होने के कारण इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ऋतुराज कुमार के द्वारा मरीजों का इलाज करते हुए पाया तथा उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी के सामने नाली का साफ-सफाई रखने तथा पानी पीने की स्थान को भी साफ-सफाई रखने का चिकित्सक को निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के मौजूद नहीं रहने पर जताई नाराजगी. कैंपस से भागने वाले प्रभारी चिकित्सक सह सभी चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का दिया निर्देश. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्पल मुर्मू के उपस्थित नहीं होने पर काफी नाराजगी जाहिर की. साथ ही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपस में मौजूद क्वार्टर में जाकर निरीक्षण किया. उन्होंने कोई भी चिकित्सकों को कैंपस के परिसर में स्थित आवास में मौजूद नहीं पाया जिस पर उपायुक्त ने काफी नाराजगी प्रकट करते हुए बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उत्पल मुर्मू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक डॉ गोपीनाथ महाली, डॉ नेहा कुमारी, डॉ संगीता केरकेट्टा, दंत चिकित्सक डॉ अर्चना सिन्हा एवं आयुष चिकित्सक डॉ सुपरना नायक के कैंपस में उपस्थित नहीं पाने पर शो कॉज नोटिस करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि चिकित्सकों को हर हाल में कैंपस में रहना आवश्यक है. जिन जिन चिकित्सक कैंपस में नहीं पाए गए उन्हें शो कॉज नोटिस जारी किया जा रहा है. उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

उपायुक्त ने कहा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का कैंपस में रहना अति आवश्यक है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कैंपस में नहीं रहना जिम्मेवारी के प्रति लापरवाही बरता जा रहा है. इस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस किया जा रहा है तथा उचित करवाई करने की पहल की जाएगी.

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!