चाकुलिया-माटिहाना मुख्य सड़क के चौठिया और दीघी के बीच मंगलवार की सुबह बांस से लदे ट्रक (जेएच 05 एबी 4085) ने बाइक सवार प्रमोद गोप को रौंद दिया जिससे झारग्राम में इलाज के दरमियान उसकी मौत हो गई. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार इस घटना से लोधाशोली गांव के निवासी प्रमोद गोप गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था. डॉक्टर की टीम ने उसकी इलाज कर हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर दिया था.
वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने चौठिया के पास सड़क को जाम कर दिया है. सभी ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे हैं. घटना के बाद ट्रक का चालक घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर ट्रक को खड़ा कर मौका पाकर भाग निकला. जानकारी के मुताबिक प्रमोद गोप बाइक से चाकुलिया की ओर जा रहा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. ट्रक में बाइक फंस गई और ट्रक उसे घसीटते हुए कुछ दूर ले गया था.