बहरागोड़ा : केरल की तर्ज पर विकसित होगा बरसोल का भुतिया पंचायत केरल की टीम ने किया दौरा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहरागोड़ा : केरल की तर्ज पर भूतिया को मॉडल पंचायत के रूप में विकसित किया जाऐगा. मालूम हो की पूरे झारखंड में 26 पंचायत को केरल के तर्ज पर मॉडल पंचायत के रूप में विकसित होगा. जिसके तहत मंगलवार को केरला इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल एडमिनिस्ट्रेशन केरला टीम के त्रिलोक कर्ण,ताजूउद्दीन एम,राजू झा  आदि प्रतिनिधि द्वारा बरसोल अन्तर्गत भूतिया पंचायत का भ्रमण कर ग्राम पंचायत को पूर्ण सुदृढ़ीकरण बनाने हेतु आधारभूत संरचना के बारे में जानकारी प्राप्त किया.

इस अवसर पर टीम के प्रतिनिधि सर्व प्रथम भूतिया पंचायत भवन पहुंचे जहां पंचायत के मुखिया विधान चंद्र मंडी के द्वारा पुष्प माला देकर स्वागत किया. इस क्रम में उन्‍होंने प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक, मुखिया, उप मुखिया, कनीय अभियंता, सभी वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, महिला पर्यवेक्षिका, सीआरपी, एएनएम, सीएफपी आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत स्वयं सेवक, प्रज्ञा केन्द्र संचालक, स्वास्थ्य एवं जल सहिया आदि के साथ एक बैठक किया

पंचायतों में सुविधाओं का लिया जायजा:-

भूतिया पंचायत को केरल की तर्ज पर मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करने को लेकर ग्राम पंचायत को पूर्ण सुदृढ़ीकरण बनाने हेतु पंचायत की कुल जनसंख्या, उपलब्ध संसाधन, जनता के लिए सुविधा, फ्रंट कार्यालय प्रबंधन के तहत कर्मचारियों के लिए सुविधाएं, फ्रंट आफिस प्रबंधन, रिकार्ड प्रबंधन, ग्राम पंचायत का प्रबंधन, सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, साक्षरता एवं शिक्षा, पेयजय, स्वच्छता एवं हरियाली, कृषि एवं आजीविका योजना से आच्छादन आदि आधारभूत संरचना के बारे में जानकारी लिया.इस मौके पर केरला से आयी टीम ने कहा कि केरल इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. सरकार के साथ हुए एमओयू के मुताबिक राज्य में कुल 26 पंचायत का चयन किया गया है, जिसमें भूतिया पंचायत भी शामिल है.मौके पर प्रखंड प्रमुख सुषमा सोरेन, वीडियो राजेश साहू, सीओ जीतराम मुर्मू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर उत्पल मुर्मू, कृषि पदाधिकारी समीरण मजूमदार,एम ओ राजेश सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Leave a Comment

और पढ़ें