Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया के कालियाम पंचायत भवन में दिया गया जैव विविधता प्रबंधन का प्रशिक्षण

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत भवन में झारखंड जैवविविधता पार्षद के द्वारा गठित जैव विविधता प्रबंधन समिति के सदस्यों को जन जागरण केंद्र के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रशिक्षण में कालियम पंचायत, जमुवा पंचायत, सोनाहाटू पंचायत, चंदनपुर पंचायत, श्यामसुंदरपुर पंचायत के जैव विविधता प्रबंधन समिति सदस्य शामिल हुए. प्रशिक्षक अमित कुमार वर्मा के द्वारा सदस्यों को जैव विविधता प्रबंधन समिति के कार्य, वनस्पतियों की जानकारी, औषधीय पौधों, जीव जंतुओं इत्यादि के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण में कालियम पंचायत के मुखिया दासो हेंब्रम, चंदनपुर पंचायत के मुखिया मादो टुडू, वनपाल कल्याण प्रसाद महतो, बिपलब कुमार, जन जागरण केंद्र के प्रतिमा सतुआ, समीर कुमार महतो बीएमसी सदस्य एवं ग्रामीण शामिल हुए. इस दौरान मुखिया दासो हेंब्रम ने बताया की जंगल एवं पर्यावरण हमारे लिए बहुत उपयोगी है यहां पाए जाने वाले बहुत सारे पौधे हमारे लिए लाभदायक हैं.

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!