जादूगोड़ा : भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता रोहित राकेश सिंह एवं वर्धमान गुप्ता ने जादूगोड़ा के तिरिलघुटू बस्ती में आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए दीवार लेखन अभियान चलाया . भाजपा कार्यकर्त्ता किशोर कुमार दास के घर की दीवार पर भाजपा नेताओं ने दीवार लेखन करके बस्ती के लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया .
इस मौके पर भाजपा नेता वर्धमान गुप्ता एवं रोहित राकेश सिंह ने कहा की पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है. अबकी बार देश की जनता ने यह तय कर लिया है की भाजपा के पक्ष में जनादेश देना है और एक बार फिर मोदी जी को केंद्र सरकार का नेतृत्व देना है . इसलिए भाजपा कार्यकर्त्ता घर -घर जाकर लोगों को मोदी की गारंटी की जानकारी देकर केंद्र सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं . अब समय आ गया है की एक बार फिर से जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद विद्युत् वरन महतो जी को संसद में बहुमत के साथ भेज देना है, आने वाला समय विकास और प्रगति का है.
इस मौके पर किशोर कुमार दास , सुब्रतो दास , तिवारी जी , राजकुमार यादव , संजय पात्रो सहित अन्य कार्यकर्त्ता शामिल थे .