Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने झरिया की विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान को लेकर उपायुक्त को सौंपा 5 सूत्री मांग पत्र

धनबाद : मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  रागिनी सिंह ने झरिया विधानसभा के विभिन्न जन समस्याओं के समाधान हेतु धनबाद उपायुक्त  संदीप सिंह उपायुक्त कार्यालय में मुलाकात कर उन्हे कई गंभीर विषयों से अवगत कराते हुए पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिसमे उन्होंने  कहा है कि झरिया विधानसभा के लिए चल रही 312 करोड़ की पेयजल आपूर्ति योजना में पुराने सभी मोटर पंप को बदलना था लेकिन योजना के शुरू हुए 4 वर्ष बीतने उपरांत भी यह कार्य अब तक शुरू ही नहीं हो पाया है। झरिया राजकीय प्लस टू मध्य विद्यालय का संचालन 2016 में ही इसके पुराने भवन में बंद कर दिया गया अस्थाई तौर पर इसका संचालन दो अलग-अलग मध्य विद्यालय में किया जा रहा है  बनिया हीर में खाली पड़ा स्वास्थ्य विभाग का एक भवन है यदि उसे विद्यालय के लिए आवंटित कर दिया जाए तो राजकीय मध्य विद्यालय के संचालन में आसानी होगी साथ ही स्थानीय बच्चों को भी पढ़ने का सुअवसर मिलेगा।झरिया बस स्टैंड के समीप सार्वजनिक सुलभ शौचालय का उपयोग पिछले सप्ताह से शौचालय के जमीन का तापमान अधिक होने के कारण बंद है यह झरिया बाजार का एकमात्र शौचालय है इसके बंद होने से महिलाओं को सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय झरिया में पूर्व की भांति इंटरमीडिएट की कला वाणिज्य एवं विज्ञान की पढ़ाई चालू कराई जाए क्योंकि स्थानीय गरीब बच्चियों की के लिए यही  एकमात्र विद्यालय है।जामाडोबा आर एस पी 2 डिग्री कॉलेज में नामांकन प्रारंभ हो गया है लेकिन वहां अभी तक कॉलेज के सामान्य संचालन के लिए कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिस पर धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह ने सभी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान हेतु कार्यवाही करने की बात कही इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, जोरापोखर मंडल अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय, अखिलेश सिंह, राज किशोर जैना, इंद्रजीत सिंह मौजूद थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!