जादूगोड़ा : जादूगोड़ा के भाजपा नेता वर्धमान गुप्ता ने दुर्गा वाहिनी की पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजिका हिंदूवादी नेत्री अर्चना सिंह एवं कार्यकर्ताओं के साथ जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के सीताडांगा ग्राम में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण अक्षत एवं निमंत्रण – पत्र का ग्रामीणों के बीच वितरित किया .
इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से 22 जनवरी का दिन उत्सव के रूप में मनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा की 500 वर्षों के त्याग और बलिदान के बाद यह दिन आया है जब भगवान श्रीराम अपने धाम में विराजने जा रहे हैं . इस दिन को हम सभी लोगों को उत्सव के रूप में मनाना चाहिए . सभी लोग प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अपने घरों में पकवान बनायें आस -पास के मंदिरों को सुबह से ही धो कर वहां पूजा -अर्चना , भजन कीर्तन करें.
अर्चना सिंह ने सभी महिलाओं से निवेदन किया की उस दिन सभी महिलाएं अपने -अपने घर आँगन में रंगोली बना कर शाम के समय दीपक जलाएं और प्रभु श्री राम का भजन -कीर्तन करें . माहौल ऐसा होना चाहिए की पूरा क्षेत्र अयोध्या लगे .
इस मौके पर सागर डे , शान कालिंदी , विश्वजीत विश्वाश, राजेश सिंह, जूही कालिंदी , सपना कुमारी, रिद्धि कुमारी, कल्पना दे, रजा कर्मकार, देबराज मुख़र्जी, राजू चौबे सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.