Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जमशेदपुर : मानगो अक्षेस कार्यालय पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी को थमाया रीवाईटल की गोली मंत्री के अवैध निर्माण पर कारवाई करने की मांग की

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो नगर निगम कार्यालय में दल बल के साथ भाजपा नेता विकास सिंह ने अचानक धावा बोल दिया. स्थिति तो तब और मजेदार हो गयी जब उन्होंने मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव को हिम्मत और ताकत बढ़ाने के लिए रिवाइटल की गोलियां देकर उसका नियमित सेवन करने की सलाह दे डाली. मानगो नगर निगम कार्यालय पहुंचे  भाजपा नेता विकास सिंह और उनके समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए मंत्री से डरना बंद करो, संविधान की धज्जियां उड़ाना बंद करो का जमकर नारा लगाया. विकास सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारी से कहा कि विगत छः महीना से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने आप्त सचिव को आगे करके एनएच 33 आनंद विहार कॉलोनी के मुहाने में करोड़ों रुपए की लागत से छः मंजिला इमारत का निर्माण अवैध तरीके से आदिवासी जमीन में करवा रहे है. विकास सिंह ने बताया की इस सम्बन्ध में सैकड़ो बार नगर निगम के कार्यालय के ईमेल एड्रेस, कार्यपालक पदाधिकारी एवं सिटी मैनेजर के व्हाट्सएप नंबर के  साथ-साथ दूरभाष एवं लिखित शिकायतें की गयी है. सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के नियम के अनुसार कार्य कैसे चल रहा है किस परमिट से बन रहा है इस बाबत भी सूचना मांगी गई थी. मगर गोल मटोल सूचना देकर कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने अपना पल्ला झाड़ लिया. बीच-बीच में कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव विभिन्न माध्यमों से खबर भेजते रहे की मंत्री का मामला है उन्हें विवाद में नहीं पड़ना है. विकास सिंह ने साफ साफ कह दिया था भारत का संविधान और कानून सभी भारतवासी के लिए समान है चाहे दैनिक मजदूरी करने वाला हो या देश का सबसे धनी व्यक्ति. लगातार छः महीने से शिकायत करने के बाद भी सुरेश यादव के तरफ से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा आप्त सचिव को आगे करके बनाई जा रही करोड़ों की बहु मंजिला इमारत के कार्य को बंद नहीं कराया गया. बार-बार शिकायत करने पर भी वें हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. रिवाइटल की गोली देते हुए विकास सिंह ने कहा कि रिवाइटल की गोली खा कर हिम्मत और कलेजा को बड़ा कीजिए तब जाकर आप कानून और संविधान की रक्षा कर पायेंगे. विकास सिंह ने एक ज्ञापन भी दिया.

इस सम्बन्ध में सुरेश यादव ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्हें पहले कभी ज्ञापन नहीं दिया गया जबकि सच्चाई यह है कि सैकड़ो बार कार्यालय के ईमेल, व्हाट्सएप एवं आरटीआई के माध्यम से शिकायत की गई है लेकिन मामले को मंत्री के कारण ही डर से वें नजर अंदाज करते आ रहे थे. मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, विजय सिंह, विजय ओझा, राम सिंह कुशवाहा, मनोज ओझा, अजय लोहार, जीतू गुप्ता, सुजीत कुमार, मनोज रॉय, नन्हे खान, तौसीफ खान, नीरज साव, मनोज शर्मा, राकेश मंडल, धर्मेंद्र पांडे मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!