Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

स्व नन्दलाल महतो की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित विधायक मंगल कालिंदी हुए शामिल 77 यूनिट रक्त संग्रह

जमशेदपुर : स्व नन्दलाल महतो के 15 वें पुण्यतिथि के अवसर पर प्रातः 9:30 बजे से संध्या 4:30 बजे तक जमशेदपुर खाखड़ीपाड़ा स्थित वीणा पानी क्लब परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लैक बैंक जमशेदपुर की सहयोग से संपन्न हुआ। जिसमें काफी संख्या में आसपास गांव के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए 77 यूनिट रक्तदान किया।

बतौर मुख्य अतिथि रक्तदान शिविर में क्षेत्रीय  माननीय विधायक मंगल कालिंदी ने मौके पर पहुंचकर स्व नन्दलाल माहातो की तस्वीर पर और वीणापाणि संघ के संस्थापक स्वर्गीय रजनीकांत गोपी प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया अपने संबोधन में उन्होंने क्लब के द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए क्लब के उत्थान में सहयोग करने का वचन दिया साथ ही बेहतर आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दिया। मौके पर विशिष्ट अतिथि ने रूप में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड करनडीह ,जमशेदपुर के एसडीओ देवाशीष पात्र, खाखड़ीपाड़ा गांव के जन प्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्य नारायण बेसरा,  समाजसेवी श्याम शर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान रक्तदान करने वाले प्रतिभागियों को आयोजन समिति की ओर से प्रमाण पत्र और उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में वीणापाणि संघ की अध्यक्षा पद्मावती गोप , सचिव रणजीत कुमार गोप ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य देबू गोप,  नवीन गोपाल महतो , दुखूराम मुर्मू , विमल दास , समीर चंद्र दास , बसंत दास , अनिल गोप , विनोद सिंह एवं स्थानीय ग्राम वासियों  का विशेष योगदान रहा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!