चाकुलिया रेलवे स्टेशन में रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म के डाउन लाइन पर फुटओवर ब्रिज के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है.  शनिवार की सुबह लोगों की नज़र रेलवे पटरी पर पड़े इस शव पर पड़ी. शव पूरी तरह से क्षत – विक्षत अवस्था में पटरी पर बिखरा पड़ा मिला. लोगों ने इस घटना की सूचना जीआरपी को दी. सूचना पाकर जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गयी. इस सम्बन्ध में जीआरपी के पदाधिकारी ने बताया कि किसी ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

 

Leave a Comment

और पढ़ें