चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार फैल रहे डेंगू पर काबू पाने की कोशिशें शुरू हो गई है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पंचायत प्रशासन द्वारा डेंगू से निपटने के लिए संयुक्त अभियान चालू कर दिया है. एक तरफ जहां नगर पंचायत कर्मियों ने एंटी लारवा का छिड़काव शुरू कर दिया, वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीम ने घर-घर जाकर सर्वे किया. इस दौरान पुराना बाजार क्षेत्र में टीम को 30 से 35 फीसदी घरों में जल जमाव दिखाई पड़ा. कहीं बर्तन में तो कहीं टायर में पानी रखा हुआ था जिसमें मच्छर का लारवा पनप रहा था. टीम में मौजूद स्वास्थ्य सहिया एवं एमपीडब्ल्यू द्वारा मच्छर के लारवा से भरे पानी को फेंक कर लावा नष्ट किया गया. स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों से किसी भी हालत में घर के आसपास जलजमाव नहीं होने देने को लेकर जागरूक किया. साथ ही सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने को कहा गया. इधर नगर पंचायत की और से एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव भी शुरू कर दिया गया है.
