जमशेदपुर : सुन्दरनगर शिव शक्ति मंदिर प्रांगण में अध्यक्ष व सचिव पद के लिये नामांकन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद के शशिकांत ओझा एवं विकास सिंह एवं सचिव पद के लिये कमलेश सिंह एवं जय कृष्ण मिश्रा ने मुख्य पर्यवेक्षक पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू एवं पर्यवेक्षक पुरिहासा ग्राम पंचायत की मुखिया पोमा बास्के, पूर्व मुखिया राहुल बास्के आजीवन सदस्य जनार्दन सिंह, राजनारायण सिंह,कन्हैया पाण्डेय की मौजूदगी में अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया दिनांक 24/12/2023 दिन रविवार को शिव शक्ति मंदिर प्रांगण में मंदिर के 222 सदस्यों के द्वारा विधिवत मतदान किया जायेगा। इस नामांकन के प्रकिया में काफ़ी संख्या में सदस्यगण मौजूद रहे।
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल