Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

बहरागोड़ा के जगन्नाथपुर में राधेश्याम महिला समूह के राशन डीलर पर कम राशन देने का कार्डधारियों ने लगाया आरोप डीलर ने कहा सरकार से ही कम मिला है चावल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर के राधेश्याम महिला समूह नामक राशन डीलर पर चावल कम देने का कार्डधारियों करधारियों मिहर दत्त, काली सिंह, सागर कटुआल, काली पद माहार, भानु देहुरी, कबि बेरा, रबिन्द्र सिंह, महेंद्र नाथ दास, बुधु सिंह, सत्यजीत कटुआल समेत दर्जनो लोगों ने लगाया है. राशन कार्ड पर 5 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से चावल व 1 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से गेंहू अंकित कर रहा है. लेकिन देने के समय ढाई किलो चावल व 600 ग्राम प्रति यूनिट के हिसाब से गेंहू दिया जा रहा था. इस सिलसिले में ग्रामीणों का कहना था कि हम लोगों को जितना चावल और गेहूं दे रहे हैं. आप राशन कार्ड में भी उसी को अंकित करें. डीलर ने कहा इस महीना हम जो राशन काट रहे हैं. अगले महीना में हम सभी करधारियों को भरपाई कर देंगे. लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे. इस दौरान कार्डधारियों और डीलर मालिक सोमनाथ दत्त के बीच कहासनी शुरू हो गई . लोगों ने इसकी सूचना क्षेत्र के मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह व पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि पुलकेश नायक को दिया. मुखिया प्रतिनिधि द्वारा डीलर के मालिक को डीलर से संबंधित सारी जानकारी मांगी लेकिन उन्होंने देने से मना कर दिया कहा कि आप ऑनलाइन निकाल कर देख लीजिए. कहा कि पिछले महीना के चावल अभी तक बहुत लोगों को नहीं मिला है. बल्कि राशन कार्ड पर अंकित कर दिया गया है लेकिन राशन नहीं दिया है. कार्डधारियों राशन डीलर के मालिक सोमनाथ दत्त पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. बताया गया कि हम लोग डीलर को बदलने के लिए प्रखंड में जाकर एमओ तथा बीडीओ के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.

इस संबंध में राधेश्याम महिला समूह के डीलर सोमनाथ दत्त ने कहा की पूरे झारखंड में इसी महीने चावल कम दिया जा रहा है. ब्रामणकुंडी पंचायत में कोई राशन नहीं दिया जा रहा है. हमलोगों को एमओ ने निर्देश दिए की जो चावल मिला है वह सभी कार्डधारकों को बांट दीजिये. लेकिन आज ऐसी परिस्थिति हो जाने पर हमने चावल वितरण नहीं किया. मेरे तबीयत भी आज ठीक नहीं था. बाद में चावल वितरण करेंगे.

कार्डधारकों के कहने पर मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह ने चावल वितरण करने में मना किया.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!