Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया : डीलर बदलने की मांग को लेकर कार्डधारियों ने बीडीओ व एमओ को सौंपा ज्ञापन

चाकुलिया : जगन्नाथपुर अंतर्गत राधेश्याम महिला समूह के डीलर बदलने की मांग को लेकर कार्डधारियों ने पारुलिया के मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह के नेतृत्व में बीडीओ व एमओ के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में डीलर दारा कार्डधारियों को अभद्र व्यवहार, कम राशन देने समेत कई खामियों को अंकित किया गया है. लेकिन डीलर ने दो रजिस्टर में कार्डधारियों से हस्ताक्षर करवाया है. बाद में पता चला कि एक रजिस्टर अगस्त महीना का है तथा दूसरा रजिस्टर में गलत हस्ताक्षर करवाया था. यह बात शनिवार शाम को कार्डधारियों के बीच पता चलने के बाद कुछ कार्डधारि ने मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह को लेकर डीलर के घर पर पहुंचे. इस परिस्थिति में डीलर ने मुखिया प्रतिनिधि के सामने गलती शिकार करके फ्लॉस हस्ताक्षर करवाए रजिस्टर को दिखाकर फाड़ दिया.

ऑनलाइन स्टेटमेंट के मुताबिक सितंबर महीना में प्रखंड कार्यालय 47 क्विंटल 14 किलो चावल व गेहूं 912 किलो मिला है.लेकिन अगस्त महीना में डीलर द्वारा चावल वितरण करने के बाद भी चावल 324 किलो ,गेंहू 77 किलो स्टॉक में दिखा रहा है. इसीलिए इस महीने प्रखंड कार्यालय से 16 क्विंटल 97 किलो चावल काट करके 47 क्विंटल 14 किलो चावल दिया गया है. इसीलिए लाभुकों को कम चावल मिल रहा है. कार्डधारियों ने राशन लेने से माना किया है. बीते चार दिनों से यह मामला लगातार जगन्नाथपुर में छाया हुआ है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!