Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

मुसाबनी में संपन्न हुई सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की बैठक, 22 कमिटियों ने लिया भाग, विसर्जन घाट, बिजली,अनुज्ञप्ति जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा मुसाबनी थाना प्रभारी भी रहे उपस्थित,कहा अनुज्ञप्ति से सम्बंधित आवेदन जमा करें कमिटियाँ

मुसाबनी : पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की एक बैठक कार्यकारी अध्यक्ष तापस चटर्जी की अध्यक्षता में मुसाबनी क्षेत्र के दुर्गा पूजा कमिटियों के पदाधिकारियों संग मुसाबनी हरिजन बस्ती स्थित दुर्गा पूजा मंडप में संपन्न हुई. इस बैठक में मुसाबनी क्षेत्र के 22 दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर अपनी -अपनी समस्याएँ सेंट्रल कमिटी के समक्ष रखा और उनका  समाधान करवाने का आग्रह किया. इस मौके पर मुसाबनी थाना प्रभारी भी बैठक में उपस्थित रहे.

बैठक को संबोधित करते हुए सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा की पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति पूरे जिले में जितनी भी पूजा समितियां है उनकी समस्याओं के निराकरण की दिशा में प्रयासरत है. इस मुद्दे पर वरीय पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त के साथ हम लोगों की बैठक हो चुकी है और उन्हें ज्ञापन के माध्यम से सभी समस्याओं से बिन्दुवार अवगत करवा दिया गया है. जहाँ तक अनुज्ञप्ति की बात है तो इस दिशा में उपायुक्त ने आश्वस्त किया है की मामले की समीक्षा करके पुरानी पूजा समितियों को प्राथमिकता के आधार पर अनुज्ञप्ति निर्गत किया जायेगा. अध्यक्ष ने कहा की बंगाल की तर्ज पर झारखण्ड में भी पूजा समितियों को दुर्गा पूजा के लिए प्रोत्साहन राशि देने की मांग की गयी है. इसके अलावा विसर्जन घाट एवं विद्युत् आपूर्ति की समस्या को दुरुस्त करवाने के लिए भी जिला प्रशासन से आग्रह किया गया है. इसपर काम चालू है. दुर्गा पूजा का जबतक विसर्जन नहीं हो जाता है तबतक हम लोग और हमारी समिति के लोग सभी पूजा कमिटियों के साथ डटकर खड़े हैं.

बैठक को कार्यकारी अध्यक्ष तापस चटर्जी, प्रमोद तिवारी, लक्ष्मण बाग़ महासचिव ललन यादव,वरीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने भी संबोधित किया.

बैठक में उपस्थित मुसाबनी थाना प्रभारी अंचित कुमार ने सभी पूजा समितियों को प्रशासन की तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया . उन्होंने सभी पूजा समितियों से आग्रह किया की जल्द से जल्द अनुज्ञप्ति से सम्बंधित आवेदन थाना में जमा कर दें ताकि सभी को समय से अनुज्ञप्ति निर्गत करवाया जा सके. उन्होंने   कहा की इस बार अग्निशमन विभाग और विद्युत् विभाग के अधिकारी पूजा कमिटियों के पंडालों का निरिक्षण करने के बाद तत्काल स्थल पर ही अनापात्ति प्रमाण- पत्र निर्गत कर देंगे. इसके साथ ही उन्होंने पूजा कमिटियों से अपने पूजा पंडालों में पर्याप्त संख्या में वालेंटियर की तैनाती और उनका विवरण मोबाइल नंबर के साथ थाना में जमा करने का भी निर्देश दिया . थाना प्रभारी ने पूजा कमिटियों को आश्वस्त किया की वे लोग गाइडलाइन का पालन करें पुलिस -प्रशासन उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएगी.

बैठक के अंत में कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!