जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत छोटा गोविंदपुर स्थित पटेल नगर निवासी 76 वर्षीय महिला जीवक्षी पटेल को चेन स्नेचर्स गैंग ने अपना निशाना बना लिया. बाइक से आए बदमाशों ने जीवाक्षी के गले से सोने की चेन छीन ली. जब तक जीवाक्षी खुद को संभाल पाती तब तक बदमाश तेजी से मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई, मिली जानकारी के अनुसार जीवाक्षी हमेशा की तरह अपने पड़ोसियों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से चेन छीन ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
