चाकुलिया : 55 वर्षीय व्यक्ति ने रेल से कटकर की आत्महत्या ,पुलिस ने पंचनामा कर शव उठाया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के  पुराना बाजार निवासी हिरणमय बेरा (55) अधेड़ ने बुधवार को दक्षिणशील गांव के मुंडा टोला के समीप डाउन लाइन पर पोल संख्या 185/4 और 185/6 के बीच डाउन मेमो लोकल से कटकर आत्महत्या कर ली. रेलवे ट्रैक पर शव तीन भाग में बंट गई. ट्रैक के पास में ही मृतक की साइकिल पड़ी थी. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार हिरणमय बेरा साइकिल से वहां पहुंचकर साइकिल खड़ी कर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. इसकी सूचना पाकर चाकुलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर कब्जे में कर लिया है. गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जायेगा.

Leave a Comment

और पढ़ें