Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया : दलदल में तब्दील हुई चाकुलिया से बंगाल को जोड़ने वाली सड़क, आवागमन बाधित

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पुराना बाजार बिरसा चौक से लेकर श्री श्याम फ्यूल स्टेशन (पेट्रोल पंप) तक मुख्य सड़क दलदल में तब्दील हो गई है. इस दौरान मंगलवार की सुबह से ही हो रही लगातार वर्षा के कारण इस सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है. सड़क के दोनों किनारे के दुकानदार और निवासी भारी परेशानियां झेल रहे हैं. लोगों का अपने घर और दुकान से निकलना मुश्किल हो गया है. विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी भी सड़क की इस दुर्दशा से परेशान हैं. बरसात में इस सड़क पर जाना मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क निर्माण के ठेकेदार द्वारा एक माह पूर्व सड़क की खुदाई कर दी गई थी. इसके बाद सड़क पर डस्ट डलवा दिया गया था. वर्षा होने के कारण सड़क दलदल में तब्दील हो गई है. ज्ञात हो कि इस सड़क से होकर सैकड़ों कांवरिया में विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक के लिए जाते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात और दिन भारी मालवाहक वाहनों के परिचालन से सड़क की स्थिति ऐसी हो गई है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!