चाकुलिया : चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत लोधाशोली आंगनबाड़ी केंद्र तथा कालापाथर आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित आरआइ सत्र का गुरुवार को जिला टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण टीम में डीपीसी हाकीम प्रधान, डीएएम सुबोध कुमार तथा यूएसएआइडी के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर पूर्णा भट्टाचार्य शामिल थे. इस दौरान टीम ने सबसे पहले लोधाशोली आंगणवाड़ी पंहुचे आंगनबाड़ी केंद्र में एएनएम शिप्रा दास तथा स्वास्थ्य सहिया, सांतना पातर उपस्थित थी. टीम द्वारा आरआइ सत्र के दौरान कितना बच्चों का टीका दिया गया, कितना गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच किया गया तथा कितना गर्भवती महिला का पंजीकरण किया गया इसके बारे में जानकारी लिया. साथ ही एएनएम के पास उपलब्ध सामग्री के बारे में जानकारी ली और क्षेत्र में कितना कुपोषित बच्चे हैं इसके बारे में भी पुछा गया. बाद में टीम कालापाथर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर टीकाकरण सत्र का जायजा लिया. इस दौरान उपस्थित एएनएम सविता मंडल द्वारा उपयोग किया जा रहा था हाफ कटार, बीपी इंस्ट्रूमेंट, वजन मशीन आदि सामग्रियों का जांच किया गया. आज के इस सत्र में कितना बच्चा को क्या-क्या टिका दिया गया तथा कितना गर्भवती महिलाओं का पंजीकृत हुआ इस के बारे में पूछा गया. इस मौके पर उपस्थित सेविका से भी कुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी लिया गया. इसके उपरांत टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर सीएचसी के लेबर रूम, ओपीडी , एनबीएसयू का जायजा लिया. इस दौरान जांच टीम में शामिल पूर्णा भट्टाचार्य ने एनबीएसयू को और बेहतर कारगर करने के लिए कही. साथ ही निरीक्षण के क्रम में जो भी कमी मिला उसका सुधार करने के लिए कहा गया. इस मौके पर बीएएम प्रणय बेहुरिया, एएनएम दीपिका महतो आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल